दिल्ली में 15 साल से पुरानी गाड़ियों पर आज से सख्ती शुरू, 62 लाख वाहन आ सकते हैं कार्रवाई के दायरे में
दिल्ली में 15 साल से पुरानी गाड़ियों पर आज से सख्ती शुरू, 62 लाख वाहन आ सकते हैं कार्रवाई के दायरे में
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी गाड़ी 15 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है तो अब सतर्क हो जाने का समय आ गया है। राजधानी में आज से End of Life (EoL) यानी तय उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।
पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लागू किया गया है। दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार, पेट्रोल वाहनों की अधिकतम आयु 15 साल और डीज़ल वाहनों की 10 साल तय की गई है। इसके बाद भी अगर कोई वाहन सड़कों पर चलता पाया जाता है, तो उसे जब्त किया जा सकता है या स्क्रैपिंग के लिए भेजा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ऐसे करीब 62 लाख वाहन हैं जो तय समयसीमा पूरी कर चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में कार, दोपहिया और व्यवसायिक वाहन शामिल हैं।
सरकार ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने पुराने वाहनों को रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग एजेंसी के माध्यम से हटवाएं, ताकि जुर्माने या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। साथ ही स्क्रैपिंग करवाने पर कुछ छूट और प्रोत्साहन योजनाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस नए नियम को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है—कुछ इसे पर्यावरण के लिए जरूरी कदम मानते हैं, तो कुछ इसे आम लोगों पर बोझ बता रहे हैं। आपकी इस पर क्या राय है?