सुखबीर बादल को पटना साहिब ने किया 'तनखैया' घोषित, तख्त के समन को नजरअंदाज करने का आरोप

Updated on 2025-07-05T14:36:31+05:30

सुखबीर बादल को पटना साहिब ने किया 'तनखैया' घोषित, तख्त के समन को नजरअंदाज करने का आरोप

सुखबीर बादल को पटना साहिब ने किया 'तनखैया' घोषित, तख्त के समन को नजरअंदाज करने का आरोप

 

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब तख्त प्रबंधन ने 'तनखैया' घोषित कर दिया है। उन पर तख्त के समन (बुलावे) को नजरअंदाज करने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब ने सुखबीर बादल को समन भेजकर स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके चलते तख्त प्रबंधन ने धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन मानते हुए उन्हें 'तनखैया' करार दिया।

सिख परंपरा में 'तनखैया' उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसने धार्मिक सिद्धांतों का उल्लंघन किया हो और जिसे माफी मांगनी हो। अब सुखबीर बादल को तख्त के सामने पेश होकर माफी मांगनी होगी, तभी धार्मिक तौर पर उनकी स्थिति सामान्य मानी जाएगी।

यह फैसला सिख समुदाय में गंभीरता से लिया गया है और इसका राजनीतिक असर भी देखने को मिल सकता है।