Superman OTT Release:'सुपरमैन' की ओटीटी रिलीज डेट तय, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म।

Updated on 2025-08-13T11:12:56+05:30

Superman OTT Release:'सुपरमैन' की ओटीटी रिलीज डेट तय, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म।

Superman OTT Release:'सुपरमैन' की ओटीटी रिलीज डेट तय, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म।

जेम्स गन निर्देशित फिल्म ‘सुपरमैन’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लोगों ने इसे खूब पसंद किया। अब सिर्फ 45 दिन बाद यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है। जेम्स गन ने सोशल मीडिया पर इसकी डिजिटल रिलीज की तारीख भी कंफर्म कर दी है। यह घोषणा वार्नर ब्रदर्स के बाद आई है, जिन्होंने बताया कि ‘सुपरमैन’ ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरमैन फिल्म बनकर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

IMDb के अनुसार, ‘सुपरमैन’ ने दुनिया भर में 581.1 मिलियन डॉलर की कमाई की है। यह फिल्म अब अपनी पांचवीं रिलीज़ वीक में है। जेम्स गन ने बताया कि यह फिल्म 15 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी और अभी प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुका है।

15 अगस्त से ‘सुपरमैन’ अमेज़न प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी। वहीं, 23 सितंबर से फिल्म का 4K यूएचडी, ब्लू-रे और डीवीडी वर्जन भी मार्केट में आएगा।

वार्नर ब्रदर्स ने बताया कि फिल्म ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 331 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है। यह इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म और अमेरिका की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग सुपरमैन फिल्म बन गई है।