तान्या मित्तल बनेंगी नई नागिन, एकता कपूर ने रखी शर्त

Updated on 2025-11-03T13:10:42+05:30

तान्या मित्तल बनेंगी नई नागिन, एकता कपूर ने रखी शर्त

तान्या मित्तल बनेंगी नई नागिन, एकता कपूर ने रखी शर्त

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार काफी दिलचस्प रहा। शो में एकता कपूर ने अपनी नई नागिन की घोषणा की और बताया कि नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी होंगी। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि तान्या मित्तल भी दूसरी नागिन बन सकती हैं।

मजेदार बात यह रही कि एकता कपूर ने शो में तान्या मित्तल की अमीरी पर मजाक करते हुए कहा – “तान्या, तुम मुझे गोद ले लो।” इस पर तान्या ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “अगले जन्म में भगवान इस लायक बनाए कि मैं आपको गोद ले सकूं।” एकता ने हंसते हुए कहा – “अगले जन्म का इंतज़ार क्यों, इसी जन्म में ले लो… मैं एकता मित्तल बन जाऊंगी।”

उनकी इस बात पर सलमान खान और बाकी कंटेस्टेंट्स भी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे। सलमान ने मजाक में पूछा – “आप तान्या को नागिन क्यों नहीं बना लेतीं?” जिस पर एकता बोलीं – “अगर वो मुझे अडॉप्ट कर ले तो शायद वही अगली नागिन हो।”

बाद में एकता ने बताया कि उनकी एक दोस्त ने नागिन 7 के लिए तान्या मित्तल का नाम सुझाया था। उन्होंने घर में हुए “सपेरा टास्क” के दौरान तान्या से मजाक में हुई बातों के लिए माफी भी मांगी।