भारत पर टैरिफ 20% से ज्यादा नहीं? कनाडा पर शुल्क बढ़ाने के बीच ट्रंप ने दिए संकेत
भारत पर टैरिफ 20% से ज्यादा नहीं? कनाडा पर शुल्क बढ़ाने के बीच ट्रंप ने दिए संकेत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक मामलों में एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बीच ट्रंप ने इशारा किया है कि भारत पर लगाया जाने वाला टैरिफ 20% से ज्यादा नहीं होगा। उनके इस बयान से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।
ट्रंप ने कहा कि वे व्यापार संतुलन के लिए शुल्क लगाते हैं लेकिन भारत के मामले में सीमित टैरिफ ही सही रहेगा। गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी भारत पर ऊंचे टैरिफ को लेकर सवाल उठाते रहे हैं और उन्होंने कई बार ‘अनुचित व्यापार’ का मुद्दा उठाया है। लेकिन इस बार उनका रुख थोड़ा नरम दिखा है।
इससे पहले ट्रंप ने कनाडा पर नए टैरिफ लगाने की बात की थी जिससे अमेरिका-कनाडा व्यापार में खटास आ गई है। वहीं भारत के साथ उन्होंने नरमी बरतने का संकेत दिया है। माना जा रहा है कि अमेरिका भारत के साथ कारोबारी रिश्तों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता क्योंकि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।
हालांकि ट्रंप के इस बयान के बाद भी विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में अमेरिका की व्यापार नीति किस दिशा में जाएगी, इस पर अभी नजर रखना जरूरी होगा।