Thug Life: कर्नाटक में नहीं रिलीज होगी 'ठग लाइफ', जानिए कमल हासन को कितना होगा करोड़ों का नुकसान

Updated on 2025-06-04T15:34:57+05:30

Thug Life: कर्नाटक में नहीं रिलीज होगी 'ठग लाइफ', जानिए कमल हासन को कितना होगा करोड़ों का नुकसान

Thug Life: कर्नाटक में नहीं रिलीज होगी 'ठग लाइफ', जानिए कमल हासन को कितना होगा करोड़ों का नुकसान

Thug Life: पिछले महीने एक प्रमोशनल इवेंट में कमल हासन ने कहा था कि "कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है"। इस बयान को लेकर कर्नाटक में भारी विरोध शुरू हो गया। कई संगठन और नेता कमल हासन से माफी की मांग कर रहे हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी मंगलवार को अभिनेता से कहा कि अगर वे फिल्म की राज्य में रिलीज चाहते हैं तो माफी मांगनी होगी।

हालांकि कमल हासन ने साफ कर दिया है कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा, "माफी गलती के लिए होती है, गलतफहमी के लिए नहीं।" इसी के साथ उन्होंने यह भी ऐलान किया कि उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी।

कमल हासन ने कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी।

कितना नुकसान होगा?

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में रिलीज न होने से ‘ठग लाइफ’ को करीब 12 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

फिल्म की स्टार कास्ट

‘ठग लाइफ’ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। फिल्म में सिम्बू, त्रिशा, सान्या मल्होत्रा, अली फज़ल और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे हैं। म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है। सोशल मीडिया पर “#IStandWithKamalHaasan” ट्रेंड कर रहा है और फैंस उन्हें खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं।