‘टाइल्स कांड’: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, घर में ही दबाया शव
‘टाइल्स कांड’: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, घर में ही दबाया शव
महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे अब लोग ‘टाइल्स कांड’ के नाम से जानने लगे हैं। गुढ़िया चौहान नाम की महिला ने अपने प्रेमी मोनू विश्वकर्मा के साथ मिलकर पति विजय चौहान की हत्या कर दी और उसके शव को घर के अंदर फर्श की टाइल्स के नीचे दफना दिया।
इस मामले की तुलना अब मेरठ के कुख्यात ‘ब्लू ड्रम केस’ से की जा रही है, जहां शव को ड्रम में छिपाकर रखा गया था। नालासोपारा में जब स्थानीय लोगों को हत्या और शव को छुपाने की जानकारी मिली, तो इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया।
पुलिस अब जांच कर रही है कि आखिर यह जघन्य अपराध बिना किसी को शक हुए कैसे अंजाम दिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति को योजनाबद्ध तरीके से मारा गया और घर के फर्श को खुदवाकर उसके नीचे शव को दफनाया गया। यह वारदात घरेलू अपराधों के बढ़ते मामलों की ओर एक बार फिर चिंता बढ़ा रही है।