डिनर पर मेहमानों से इन्वेस्टमेंट प्लान पूछते रहे ट्रंप, बोले- "और टिम... ऐपल अमेरिका में कितना पैसा लगाएगा?"
डिनर पर मेहमानों से इन्वेस्टमेंट प्लान पूछते रहे ट्रंप, बोले- "और टिम... ऐपल अमेरिका में कितना पैसा लगाएगा?"
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज हमेशा सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में व्हाइट हाउस में हुई एक डिनर पार्टी में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने दिग्गज टेक कंपनियों के सीईओ को मेहमान बनाया। डिनर का माहौल जब निवेश पर पहुंचा तो ट्रंप एक-एक कर मेहमानों से सवाल करने लगे कि वे अमेरिका में कितना निवेश करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने ऐप्पल के सीईओ टिम कुक से मजाकिया लहजे में कहा – “और टिम... ऐपल अमेरिका में कितना पैसा लगाएगा?” इसके अलावा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य बड़ी कंपनियों के प्रमुखों से भी उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
डिनर टेबल पर निवेश और रोजगार के मुद्दे पर हुई इस बातचीत ने माहौल को हल्का-फुल्का और दिलचस्प बना दिया। ट्रंप का यह अंदाज जहां मेहमानों को चौंकाता रहा, वहीं इससे यह भी साफ हुआ कि वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार निवेश आकर्षित करने के प्रयास में हैं।