DU में दो दिन का जॉब मेला, सभी को मौका
Updated on 2025-10-10T12:52:20+05:30
DU में दो दिन का जॉब मेला, सभी को मौका
Delhi University Job Fair:दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो दिन का रोजगार मेला लगने वाला है, जिसमें कई कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह मेला डीयू के मल्टीपरपज स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार, इस मेले का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ना और इंटर्नशिप व नौकरी के अवसर आसान बनाना है।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रो. हेना सिंह ने बताया कि मेले में 51 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें से 40 ऑफलाइन और 11 ऑनलाइन मोड में जुड़ेंगी।
किन विभागों में मिलेगी नौकरी
- अधिकतर कंपनियां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ऑफर करेंगी।
- मेले में आईटी, हॉस्पिटैलिटी, स्टार्टअप और सर्विस सेक्टर की कंपनियां शामिल होंगी।
- कुछ कंपनियां फिजिकल इंटरव्यू, जबकि कुछ ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों को जॉब देंगी।
- कुल 21 कंपनियां सिर्फ प्लेसमेंट, 10 कंपनियां सिर्फ इंटर्नशिप ऑफर करेंगी।
छात्रों की भागीदारी
अभी तक इस मेले के लिए 5000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मेले में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और PhD के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। DU से पास हो चुके लोग भी इस मेले में भाग ले सकते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन जरूरी है।