UGC NET जून सत्र का परिणाम घोषित, JRF एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ़ जारी

Updated on 2025-07-22T12:15:51+05:30

UGC NET जून सत्र का परिणाम घोषित, JRF एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ़ जारी

UGC NET जून सत्र का परिणाम घोषित, JRF एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ़ जारी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जून 2025 सत्र के UGC NET परीक्षा के परिणाम आज जारी किए। परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट से स्कोर, फाइनल आंसर की और कटऑफ चेक की जा सकती है।

NTA के अनुसार, परीक्षा 25-29 जून तक देशभर में हुई थी और इसमें 83 विषय शामिल थे। JRF के लिए कटऑफ़ सामान्य फहम विषयों में 82-85 अंक रहे, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 60-65 अंक का पैमाना था।

अधिकारियों का कहना है कि सफल उम्मीदवार अब JRF स्कॉलरशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पोषण में आगे बढ़ सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवंटन प्रक्रिया, कॉल लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहें।