उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: धनखड़ के उत्तराधिकारी का होगा चयन, राधाकृष्णन और सुदर्शन में सीधा मुकाबला
Updated on 2025-09-09T13:43:32+05:30
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: धनखड़ के उत्तराधिकारी का होगा चयन, राधाकृष्णन और सुदर्शन में सीधा मुकाबला
देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद संसद भवन में मतदान जारी है। इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि सीधे आमने-सामने हैं एनडीए समर्थित उम्मीदवार राधाकृष्णन और विपक्ष की ओर से मैदान में उतरे सुदर्शन।
सांसदों के वोट से होने वाले इस चुनाव को लेकर दोनों पक्षों ने पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए को बहुमत का भरोसा है, जबकि विपक्ष का दावा है कि परिणाम सभी को चौंका सकते हैं।
संसद परिसर में सुबह से ही चुनावी हलचल देखी जा रही है। वोटिंग पूरी होने के बाद आज शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि देश का नया उपराष्ट्रपति कौन बनेगा।