मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

Updated on 2025-08-19T16:37:21+05:30

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

फिल्म वॉर 2 की कमाई सोमवार के टेस्ट में बुरी तरह धराशायी हो गई। रिलीज़ के पांचवे दिन इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं वरुण धवन की कुली भी टिकट खिड़की पर फीकी साबित हो रही है। दूसरी ओर, चार हफ्ते से चल रही महावतार नरसिम्हा अब भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है और दमदार कमाई बनाए हुए है।

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर 2 ने वीकेंड पर भले ही अच्छी शुरुआत की थी लेकिन सोमवार को इसकी कमाई उम्मीद से काफी कम रही। कुली की हालत तो और भी खराब है और दर्शक इस फिल्म को नकारते दिख रहे हैं। इसके उलट, महावतार नरसिम्हा चौथे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि वॉर 2 और कुली की उम्मीदों पर पानी फिरना निर्माताओं के लिए बड़ा झटका है। वहीं, महावतार नरसिम्हा की लगातार सफलता इस बात का सबूत है कि कंटेंट और कहानी अगर दमदार हो तो फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रख सकती है।