सैलरी नहीं बढ़ाई तो रची हत्या की साजिश, भोपाल में मजदूर ने ली ठेकेदार की जान

Updated on 2025-07-30T12:59:28+05:30

सैलरी नहीं बढ़ाई तो रची हत्या की साजिश, भोपाल में मजदूर ने ली ठेकेदार की जान

सैलरी नहीं बढ़ाई तो रची हत्या की साजिश, भोपाल में मजदूर ने ली ठेकेदार की जान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सैलरी बढ़ाने से इनकार करने पर एक मजदूर ने अपने ही ठेकेदार की हत्या की साजिश रच डाली और उसे अंजाम भी दे दिया।

घटना भोपाल के मिसरोद इलाके की है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार और मजदूर के बीच कुछ समय से वेतन बढ़ाने को लेकर विवाद चल रहा था। जब ठेकेदार ने मजदूर की मांग नहीं मानी तो आरोपी ने उसकी हत्या की योजना बनाई। मौका पाकर मजदूर ने ठेकेदार पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूलते हुए बताया कि सैलरी को लेकर हुए विवाद में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।