WHO और ILO ने की भारत की उपलब्धियों की सराहना: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

Updated on 2025-06-30T13:20:28+05:30

WHO और ILO ने की भारत की उपलब्धियों की सराहना: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

WHO और ILO ने की भारत की उपलब्धियों की सराहना: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश की दो प्रमुख उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये उपलब्धियां हर भारतीय को गर्व से भर देंगी। उन्होंने बताया कि इन उपलब्धियों की न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इन सफलताओं की प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) जैसे वैश्विक संस्थानों ने भी की है। उन्होंने इस पर खुशी जताई कि भारत ने जिन क्षेत्रों में ये प्रगति की है, वे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े हैं और इनके प्रभाव का दायरा बहुत व्यापक है।

हालांकि प्रधानमंत्री ने इस दौरान विस्तृत विवरण नहीं दिया कि WHO और ILO ने किन-किन उपलब्धियों की सराहना की है, लेकिन उनका यह बयान संकेत करता है कि भारत की स्वास्थ्य सेवाओं, श्रमिक कल्याण या सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में हालिया प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब केवल अपनी जनता के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बन रहा है। उन्होंने इन उपलब्धियों को 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति का परिणाम बताया।