धर्मेंद्र को लेकर माहौल क्यों हुआ भावुक
धर्मेंद्र को लेकर माहौल क्यों हुआ भावुक
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत और देशभर में गहरा दर्द पैदा कर दिया है। 89 साल के धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार, सितारे और प्रशंसक बड़ी संख्या में पहुंचे। उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक सुनहरे दौर का अंत महसूस किया जा रहा है।
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में उनके बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सनी भावुक दिखाई दिए और परिवार का हर सदस्य शोक में डूबा नजर आया। अभिनेता बॉबी देओल भी लगातार पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं में जुटे रहे। श्मशान घाट पर पहुंचने वालों में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान सहित कई बड़े नाम शामिल रहे, जिन्होंने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय समाज की भावनाओं से जुड़े कलाकार थे। पीएम ने कहा कि धर्मेंद्र के जाने से एक युग का अंत हो गया है और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
धर्मेंद्र के निधन की खबर सामने आते ही फैन्स में भी शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी फिल्मों, गानों और यादगार संवादों को शेयर किया जाने लगा। कई लोग लिख रहे हैं कि धर्मेंद्र वह कलाकार थे जिनकी मौजूदगी भर से पर्दे पर एक अलग ही गर्माहट पैदा होती थी। ‘शोले’, ‘सत्यकाम’, ‘अनुपमा’, ‘धरम वीर’ और ‘पत्थर के फूल’ जैसी तमाम फिल्मों से उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई।
हेमा मालिनी भी इस दुख से पूरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उनकी जिंदगी का एक बड़ा सहारा थे और उनके जाने से जीवन में एक गहरा खालीपन आ गया है। परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और अचानक उनकी हालत बिगड़ गई थी।
धर्मेंद्र का जाना सिर्फ एक परिवार की क्षति नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गहरा झटका है। उनकी मुस्कान, उनका अंदाज़ और उनका स्वभाव हमेशा उनके चाहने वालों की यादों में जिंदा रहेगा। बॉलीवुड आज एक ऐसे सितारे को खो बैठा है जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता।