ट्रंप क्यों भड़के लंदन मेयर सादिक खान पर
ट्रंप क्यों भड़के लंदन मेयर सादिक खान पर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंदन दौरे से पहले उन्होंने ब्रिटेन के मेयर सादिक खान पर सीधा हमला बोला और साफ कहा कि उन्हें उनके स्वागत भोज में बिल्कुल न बुलाया जाए।
ट्रंप और सादिक खान के बीच तनातनी नई नहीं है। दोनों कई बार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर चुके हैं। ट्रंप ने खान को “नकली नेता” और “नकारात्मक सोच वाला शख्स” करार दिया, जबकि खान भी ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। इस बार मामला तब गरमा गया जब ट्रंप के ब्रिटेन दौरे को लेकर खान ने उन पर तंज कसा।
ट्रंप ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि खान लंदन के लिए शर्म की बात हैं और उन्हें ऐसे आयोजनों से दूर ही रखना चाहिए। उनके इस बयान ने ब्रिटिश राजनीति और मीडिया में हलचल मचा दी है।
ट्रंप के इस रवैये से यह साफ है कि अमेरिका और ब्रिटेन की राजनीति में व्यक्तिगत कटाक्ष भी अहम भूमिका निभाते हैं। अब देखना होगा कि उनके इस दौरे का असर अमेरिका-यूके रिश्तों पर कितना पड़ता है।