आज शेयर बाजार क्यों बंद है? मई की शुरुआत में ही ट्रेडिंग क्यों नहीं हो रही, जानिए वजह।
Updated on 2025-05-01T11:29:35+05:30
आज शेयर बाजार क्यों बंद है? मई की शुरुआत में ही ट्रेडिंग क्यों नहीं हो रही, जानिए वजह।
Stock Market Holiday Today: 1 मई 2025 को शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के चलते बंद है। एनएसई और बीएसई दोनों मुंबई में हैं, इसलिए आज किसी भी तरह की ट्रेडिंग (शेयर, करेंसी, डेरिवेटिव्स आदि) नहीं हो रही। हालांकि, एमसीएक्स पर शाम 5 बजे से रात 11:30 तक आंशिक ट्रेडिंग होगी, जहां इन्वेस्टर्स चांदी, क्रूड ऑयल और अन्य कमोडिटी में निवेश कर सकते हैं।
30 अप्रैल को बाजार में गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी हुई थी, लेकिन दिन के अंत में सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 80,016 और निफ्टी 90 अंक गिरकर 24,246 पर बंद हुआ। अब अगला बाजार शुक्रवार 2 मई को खुलेगा।
2025 में बाजार इन तारीखों को बंद रहेगा:
- 1 मई – महाराष्ट्र दिवस
- 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर – गांधी जयंती
- 21-22 अक्टूबर – दिवाली
- 5 नवंबर – गुरु नानक जयंती
- 25 दिसंबर – क्रिसमस
अब निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों पर टिकी है।
यह भी पढ़े : Gold Rate Today: 1 मई को कितना है सोने का रेट? जानिए 10 बड़े शहरों के आज के भाव।