बिहार चुनाव में महागठबंधन के साथ होंगे ओवैसी? AIMIM प्रमुख ने साफ किया अपना प्लान
बिहार चुनाव में महागठबंधन के साथ होंगे ओवैसी? AIMIM प्रमुख ने साफ किया अपना प्लान
Asaduddin Owaisi on Mahagathbandhan: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इशारा किया है कि उनकी पार्टी बिहार में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान इस दिशा में कोशिश कर रहे हैं।
ओवैसी बोले – BJP-NDA को हराना है
ओवैसी ने कहा, "हम नहीं चाहते कि बिहार में बीजेपी और एनडीए सत्ता में आएं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। हम अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। अब तक हमने दो सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं और सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ने का प्लान है।"
महागठबंधन से बातचीत जारी है
जब उनसे पूछा गया कि क्या AIMIM इंडिया गठबंधन में शामिल होगी, तो ओवैसी ने कहा कि उनके बिहार चीफ इस पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले भी उन्होंने इस कोशिश में कुछ सांसदों से संसद में बात की थी। अब देखना है कि विपक्षी दल क्या फैसला लेते हैं।
वोटर लिस्ट की जांच पर चुनाव आयोग को ओवैसी का पत्र
ओवैसी ने बिहार में वोटर लिस्ट की दोबारा जांच का विरोध किया है। उन्होंने भारत के मुख्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा कि यह प्रक्रिया कानूनी तौर पर संदिग्ध है और इससे सही वोटरों के नाम लिस्ट से हट सकते हैं। उन्होंने ECI पर आरोप लगाया कि वह एनआरसी जैसी प्रक्रिया को छिपकर लागू कर रहा है।
डॉक्यूमेंट की मांग पर उठाए सवाल
ओवैसी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए अब लोगों को खुद ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता की जन्मतिथि और जगह भी साबित करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में केवल 75% जन्म ही रजिस्टर्ड होते हैं और सरकारी कागजों में कई गड़बड़ियां होती हैं।