स्मार्ट रिंग से क्या बदल जाएगा फिटनेस ट्रैकिंग का तरीका
स्मार्ट रिंग से क्या बदल जाएगा फिटनेस ट्रैकिंग का तरीका
भारतीय टेक कंपनी boAt ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग Valour Ring 1 लॉन्च कर दी है। यह रिंग खास तौर पर उन लोगों के लिए लाई गई है जो स्मार्टवॉच से हटकर कुछ हल्का, स्टाइलिश और लगातार हेल्थ ट्रैकिंग चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि यह रिंग शरीर के तापमान से लेकर नींद की क्वालिटी तक हर जरूरी डेटा पर नजर रखती है।
boAt Valour Ring 1 में स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है, जो यह बताता है कि आपकी नींद कितनी गहरी रही और कितने घंटे की नींद पूरी हुई। इसके अलावा यह हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्किन टेम्परेचर को भी मॉनिटर करती है। खास बात यह है कि रिंग लगातार बॉडी ट्रेंड्स को ट्रैक कर यूजर को उनकी सेहत में होने वाले बदलावों के बारे में अलर्ट देती है।
कंपनी के मुताबिक यह स्मार्ट रिंग हल्के वजन की है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आरामदायक डिजाइन में आती है। इसमें वॉटर रेजिस्टेंस फीचर भी दिया गया है, जिससे इसे हाथ धोते समय या हल्की बारिश में निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैटरी को लेकर दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चल सकती है।
Valour Ring 1 को boAt के हेल्थ ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है, जहां यूजर को सारा डेटा आसान और साफ तरीके से देखने को मिलता है। यह रिंग खासतौर पर उन लोगों को टारगेट करती है जो फिटनेस और हेल्थ को लेकर गंभीर हैं, लेकिन भारी गैजेट पहनना पसंद नहीं करते।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे प्रीमियम सेगमेंट में रखा है, लेकिन स्मार्टवॉच के मुकाबले इसे एक अलग और नया विकल्प माना जा रहा है। Valour Ring 1 के साथ boAt ने साफ संकेत दे दिया है कि आने वाले समय में वियरेबल टेक सिर्फ घड़ियों तक सीमित नहीं रहने वाली है।