'तुम प्लेन उड़ाने लायक नहीं', इंडिगो अधिकारियों पर पायलट का बड़ा आरोप, कहा- जूते सिलो

Updated on 2025-06-23T18:28:31+05:30

'तुम प्लेन उड़ाने लायक नहीं', इंडिगो अधिकारियों पर पायलट का बड़ा आरोप, कहा- जूते सिलो

'तुम प्लेन उड़ाने लायक नहीं', इंडिगो अधिकारियों पर पायलट का बड़ा आरोप, कहा- जूते सिलो

Indigo Airlines Pilot Harassment Case: इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर विवादों में है। एक ट्रेनी पायलट ने कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर जातीय भेदभाव और अपमान के आरोप लगाए हैं और SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत FIR दर्ज कराई है।

पायलट का आरोप है कि कंपनी के गुरुग्राम ऑफिस में उसे मीटिंग के दौरान कहा गया कि वह प्लेन उड़ाने लायक नहीं है और ‘जाकर चप्पल सिल’ जैसे अपमानजनक शब्द बोले गए। यह घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है।

शिकायत में तीन अधिकारियों – तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल के नाम शामिल हैं। पायलट के मुताबिक, उसे ऑफिस में गाली दी गई और फोन और बैग बाहर रखने को कहा गया। इसके बाद मीटिंग में जातिसूचक बातें कही गईं और उसे चौकीदार बनने लायक भी नहीं बताया गया।

पहले यह मामला बेंगलुरु में जीरो FIR के रूप में दर्ज हुआ था, जिसे अब गुरुग्राम के DLF फेज-1 पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इंडिगो की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

पीड़ित पायलट ने बताया कि उसने कंपनी के बड़े अधिकारियों और एथिक्स कमेटी से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उसे SC/ST सेल का रुख करना पड़ा।