'बिग बॉस 19' विनर लीक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने
'बिग बॉस 19' विनर लीक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने
‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों खूब ड्रामा और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. फिनाले नजदीक है, इसलिए कंटेस्टेंट्स अब अपना पूरा दम दिखा रहे हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें विनर, रनर-अप और एविक्ट कंटेस्टेंट्स के नाम बताए गए हैं.
वायरल लिस्ट के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना होंगे. अभिषेक बजाज फर्स्ट रनर-अप और फरहाना भट्ट सेकंड रनर-अप बताई गई हैं. वहीं अमाल मलिक तीसरे और तान्या मित्तल चौथे नंबर पर हैं.
लिस्ट में एविक्शन का क्रम भी बताया गया है — जैसे प्रणित का 70वें दिन शो से बाहर होना और अब नीलम और शहबाज के जल्द बाहर होने की बात.
हालांकि, इस लिस्ट की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग इसे फेक बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि गौरव खन्ना पहले से फिक्स्ड विनर हैं. वायरल लिस्ट के बाद शो को लेकर मेकर्स पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या ‘बिग बॉस’ सच में स्क्रिप्टेड है.
ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल बनेंगी नई नागिन, एकता कपूर ने रखी शर्त