जगन्नाथ मंदिर शिखर पर चीलों का झुंड, भविष्यवाणी चर्चा में

Updated on 2025-12-13T13:30:08+05:30

जगन्नाथ मंदिर शिखर पर चीलों का झुंड, भविष्यवाणी चर्चा में

जगन्नाथ मंदिर शिखर पर चीलों का झुंड, भविष्यवाणी चर्चा में

Jagannath Temple eagle viral video: पुरी, ओडिशा स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर के शिखर के ऊपर शुक्रवार को चीलों के चक्कर लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस नजारे को लेकर लोगों के बीच अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई स्थानीय लोग इसे भविष्य मालिका की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे सामान्य प्राकृतिक घटना बता रहे हैं.

वायरल वीडियो में सैकड़ों चील नील चक्र के आसपास उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे देखकर कुछ भक्तों का मानना है कि यह भगवान जगन्नाथ की ओर से कोई दिव्य संकेत हो सकता है, वहीं कुछ लोग इसे किसी आने वाली परेशानी की चेतावनी मान रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर मंदिर से जुड़े रहस्यों और पुरानी मान्यताओं को चर्चा में ला दिया है.

दरअसल, भविष्य मालिका एक प्राचीन ग्रंथ है, जिसे 15वीं सदी में ओडिशा के पंचसखा संतों द्वारा लिखा गया माना जाता है. इस ग्रंथ में भविष्य से जुड़ी कई रहस्यमयी घटनाओं और कलयुग से जुड़े संकेतों का जिक्र मिलता है. मान्यता है कि मंदिर के ऊपर बार-बार चील या बड़े पक्षियों का दिखाई देना प्राकृतिक आपदा या बड़े संकट का संकेत हो सकता है.

हालांकि, इस घटना को लेकर मंदिर प्रशासन ने साफ किया है कि चीलों का मंदिर के ऊपर उड़ना एक सामान्य कुदरती प्रक्रिया है. अधिकारियों के अनुसार इसे किसी तरह की भविष्यवाणी या अशुभ संकेत से जोड़ना सही नहीं है.

जगन्नाथ धाम को लेकर वैसे भी कई रहस्य और मान्यताएं प्रचलित हैं. मंदिर का ध्वज हवा के विपरीत दिशा में लहराता है, नील चक्र हर दिशा से देखने पर सामने नजर आता है और मंदिर के मुख्य शिखर की छाया जमीन पर नहीं पड़ती. इन रहस्यों के चलते जगन्नाथ मंदिर हमेशा लोगों के आकर्षण और आस्था का केंद्र बना रहता है.