Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: गणेश चतुर्थी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश और दें ढेर सारी शुभकामनाएं

Updated on 2025-08-27T11:13:36+05:30

Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: गणेश चतुर्थी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश और दें ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: गणेश चतुर्थी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश और दें ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन विघ्नहर्ता गणेश जी का जन्म हुआ था। लोग ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं और घर-घर उनकी स्थापना की जाती है। यह उत्सव 10 दिन तक बड़े हर्षोल्लास के साथ चलता है।

इस बार गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग में गणपति जी का आगमन होगा। खासकर मुंबई में गणेश उत्सव की रौनक सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। मान्यता है कि गणेश जी अपने आगमन पर खुशियां लेकर आते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन विदा होते समय भक्तों के दुख-संकट दूर कर ले जाते हैं।

आप भी इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को गणेश चतुर्थी के संदेश, शुभकामना मैसेज और कोट्स भेजकर बप्पा से उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना कर सकते हैं।

शुभकामना संदेश (सरल रूप में):

  • गणपति बप्पा घर आएं, खुशियां और आनंद लाएं।
  • हर काम में सफलता मिले, जीवन में खुशहाली रहे।
  • लड्डू, मोदक और भक्ति से भरे जीवन में गणपति जी का वास हो।
  • बप्पा की कृपा सदा बनी रहे और हर कठिनाई दूर हो।
  • गणपति बप्पा मोरया! शुभ गणेश चतुर्थी!