दामाद के प्यार में सास पहुंची ससुराल, और दोनों की लव स्टोरी की हुई 'Happy Ending'
दामाद के प्यार में सास पहुंची ससुराल, और दोनों की लव स्टोरी की हुई 'Happy Ending'
इश्क जब सिर चढ़कर बोलता है, तो रिश्ते-नाते सब पीछे छूट जाते हैं। अलीगढ़ की सपना और राहुल की लव स्टोरी इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि ये कोई आम लव स्टोरी नहीं, बल्कि सास और दामाद की कहानी है!
जिस लड़के से बेटी की शादी तय हुई थी, मां सपना उसी के साथ भाग गई। अब सपना अपने दामाद राहुल के साथ रहने लगी है और उसने साफ कह दिया है कि उसे अपने बच्चों, पति या परिवार से अब कोई मतलब नहीं।
बच्चे रोते रहे, पति समझाता रहा, गांव की औरतों ने इज्जत की दुहाई दी, लेकिन सपना अपने फैसले पर अड़ी रही। यहां तक कि पुलिस ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, काउंसलिंग कराई, लेकिन सब बेकार। सपना कहती है कि अब वह सिर्फ राहुल की है और उसी के साथ जिंदगी बिताएगी।
6 अप्रैल को दोनों घर से भाग गए थे, लेकिन 10 दिन बाद जब पुलिस दबाव में दोनों वापस लौटे, तो भी अलग होने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद राहुल के साथ भेज दिया।
सपना की बेटी अनीता इस फैसले से टूट चुकी है। उसने थाने में मां को खूब सुनाया। बेटी का कहना है कि उसकी मां ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।
इधर पति जितेंद्र का आरोप है कि सपना घर से तीन लाख रुपये नकद, पांच लाख के जेवर और बेटी की शादी के शगुन का सामान लेकर भागी है। अब वो पुलिस से इन चीजों को वापस दिलाने की मांग कर रहा है।
राहुल का परिवार भी इस रिश्ते से नाराज है। पिता ने तो यहां तक कह दिया कि अब बेटे से कोई रिश्ता नहीं और वो उसे घर में घुसने तक नहीं देंगे।
ये लव स्टोरी सिर्फ एक परिवार ही नहीं, पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर रही है — जब प्यार अंधा हो जाए, तो उम्र, रिश्ते और जिम्मेदारियां सब पीछे छूट जाते हैं।
यह भी पढ़े : हरिद्वार में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा स्कूटर और कार पर लगी झपटने...