Last Updated Apr - 19 - 2025, 12:14 PM | Source : Fela News
हरिद्वार के VVIP घाट पर एक महिला का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। नशे में चूर महिला ने एक कार रोक दी और उसके शीशे पर जोर-जोर से हाथ मारने लगी।
सोचिए आप अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे हों और अचानक एक महिला आपकी गाड़ी के सामने आकर शीशे पर जोर-जोर से हाथ मारने लगे... आप चौंक जाएंगे ना? कुछ ऐसा ही सीन हरिद्वार के VVIP घाट पर शुक्रवार रात को देखने को मिला।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। नशे में धुत इस महिला ने एक कार को जबरदस्ती रोका, उसके शीशे पर हाथ मारा और वहां से गुजरते बाकी वाहनों पर भी झपटने लगी।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग महिला की हरकतों को देखकर दंग रह गए। बताया जा रहा है कि कोई इस महिला को वहां छोड़ गया था, और फिर वो सड़क पर ही ड्रामा करने लगी।
जब लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी, तो एक कांस्टेबल स्कूटी से मौके पर पहुंचा। लेकिन महिला ने तो उसे भी नहीं बख्शा! वो स्कूटी पर झपट पड़ी और जबरदस्ती उस पर बैठ गई।
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू में किया और कोतवाली ले जाकर गिरफ्तार कर लिया। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला कौन थी और उसे वहां क्यों छोड़ा गया था।
यह भी पढ़े : गिफ्ट को लेकर हुए विवाद में लड़की की हत्या, युवक ने चाकू से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
May - 02 - 2025
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के न... Read More