ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "राजभर का लड़का पैसे पाएगा तो नकली कट्टा खरीदेगा, पंडित का लड़का मिठाई।"

Updated on 2025-05-01T11:38:19+05:30

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "राजभर का लड़का पैसे पाएगा तो नकली कट्टा खरीदेगा, पंडित का लड़का मिठाई।"

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "राजभर का लड़का पैसे पाएगा तो नकली कट्टा खरीदेगा, पंडित का लड़का मिठाई।"

Om Prakash Rajbhar News:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आतंकवाद और सीमा सुरक्षा पर सवालों के जवाब में अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजभर जाति हमेशा से लड़ाकू रही है और अंग्रेजों ने हमें क्रिमिनल कास्ट में रखा था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर पंडित के लड़के को 100 रुपये दिए जाएंगे, तो वह मिठाई खाएगा, लेकिन राजभर के लड़के को सौ रुपये देंगे, तो वह नकली कट्टा खरीदेगा।"

राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार राजभरों को हथियार दे, तो वे आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार सकते हैं। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर और अखिलेश यादव की तस्वीर को लेकर सपा पर सवाल उठाए और कहा कि सपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि अगले 22 साल तक सपा इसी तरह बयानबाजी करेगी।

राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने पहले दलितों के लिए शौचालय बनाने की बात की थी, लेकिन अब उनका यह प्यार सिर्फ वोट लेने के लिए दिखावा है।


यह भी पढ़े : भारत से डरकर पाक ने एयरस्पेस में जैमर लगाए, चीन का मिसाइल सिस्टम भी तैनात किया।