Last Updated May - 01 - 2025, 11:33 AM | Source : Fela News
Pakistan Installed Jammers: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।
Pakistan Installed Jammers: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था, अब भारत ने भी जवाब में पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 23 मई तक बंद कर दिया है।
इस बीच, पाकिस्तान ने सुरक्षा बढ़ाते हुए अपने एयरस्पेस में जैमर लगा दिए हैं ताकि भारतीय फाइटर जेट्स अंदर न घुस सकें। साथ ही पाकिस्तान ने चीन से बने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भी एलओसी के पास तैनात कर दिया है।
भारत ने इस फैसले की जानकारी एक नोटिस (NOTAM) के जरिए दी है, जो 30 अप्रैल से 23 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी पाकिस्तानी विमान भारत के हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भर सकेगा।
वहीं, पाकिस्तान की सेना लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रही है। यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। 30 अप्रैल और 1 मई की रात भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया।
यह भी पढ़े : आज शेयर बाजार क्यों बंद है? मई की शुरुआत में ही ट्रेडिंग क्यों नहीं हो रही, जानिए वजह।