Shani Dev: रा, री, रू, रे से नाम शुरू हो तो शनि देव कभी नहीं करेंगे बुरा। वजह जानकर आप खुश हो जाएंगे।

Updated on 2025-05-17T15:20:19+05:30

Shani Dev: रा, री, रू, रे से नाम शुरू हो तो शनि देव कभी नहीं करेंगे बुरा। वजह जानकर आप खुश हो जाएंगे।

Shani Dev: रा, री, रू, रे से नाम शुरू हो तो शनि देव कभी नहीं करेंगे बुरा। वजह जानकर आप खुश हो जाएंगे।

Shani Dev: ज्योतिष में अक्षर राशियों से जुड़े होते हैं और ये हमारे जीवन पर असर डालते हैं। जिनका नाम ‘रा’, ‘री’, ‘रू’, ‘रे’ जैसे अक्षरों से शुरू होता है, उन पर शनि देव की खास कृपा होती है।

तुला राशि से संबंध

जो लोग ‘रा’, ‘री’, ‘रू’, ‘रे’, ‘रो’, ‘ता’, ‘ती’, ‘तू’, या ‘ते’ से नाम शुरू करते हैं, वे तुला राशि के होते हैं। तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। ऐसे लोग लग्जरी लाइफ पसंद करते हैं और ज़िंदगी को खुलकर जीते हैं। ये मेहनती होते हैं और पैसा भी आराम से खर्च करते हैं।

मित्रता का भाव

इन अक्षरों से शुरू होने वाले लोगों की पर्सनालिटी मजबूत होती है। ये अपने परिवार के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। खास बात यह है कि इनके साथ कोई बुरा नहीं कर सकता। क्योंकि तुला राशि शुक्र ग्रह से जुड़ी है और शनि देव और शुक्र ग्रह दोस्त हैं। इसलिए शनि देव इन लोगों की मदद करते हैं।

शनि की साढ़ेसाती

शनि की साढ़ेसाती कई बार मुश्किलें लेकर आती है, लेकिन जिनका नाम ऊपर बताये अक्षरों से शुरू होता है, उन पर इसका असर कम होता है। यह शनि और शुक्र के दोस्त होने की वजह से होता है।

 

ध्यान रखें: ये जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है। कोई भी फैसला लेने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।