तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट पर लगेगा पार्किंग शुल्क

Updated on 2025-06-30T12:38:24+05:30

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट पर लगेगा पार्किंग शुल्क

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट पर लगेगा पार्किंग शुल्क

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के बाद पिछले लगभग दो सप्ताह से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट अब एयरपोर्ट शुल्क के दायरे में आ गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन अब इस हाई-टेक लड़ाकू विमान के लिए पार्किंग शुल्क की गणना कर रहा है 

ब्रिटिश F-35B स्टील्थ फाइटर जेट ने तकनीकी खराबी—हाइड्रोलिक स्नैग—के चलते आपात स्थिति में लैंडिंग की थी। इसके बाद से विमान अभी तक मरम्मत के इंतजार में वहीं खड़ा है और उड़ान नहीं भर पाया है

अधिकारियों के मुताबिक, चूंकि यह एक वाणिज्यिक या सैन्य विमान की तरह नियमित नहीं है, इसलिए शुल्क को लेकर विशेष मूल्यांकन किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और संबंधित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के बीच इस विषय पर बातचीत जारी है।

यह घटना भारत में किसी विदेशी स्टील्थ फाइटर जेट के इतने लंबे समय तक खड़े रहने के दुर्लभ मामलों में से एक है और अब इसके रखरखाव व स्थान उपयोग से जुड़े प्रशासनिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित हो गया है।