WhatsApp बाय-बाय! अब YouTube पर सीधे भेजें वीडियो मैसेज
WhatsApp बाय-बाय! अब YouTube पर सीधे भेजें वीडियो मैसेज
यूट्यूब अब ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे आपको वीडियो शेयर करने के लिए व्हाट्सऐप, टेलीग्राम या किसी और ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही आप यूट्यूब पर ही दूसरे यूजर्स को मैसेज भेज सकेंगे. अभी वीडियो शेयर करने के लिए लिंक कॉपी करके दूसरी ऐप में पेस्ट करना पड़ता है, लेकिन यह तरीका जल्दी बदल सकता है.
कहां हो रही है टेस्टिंग?
यूट्यूब ने बताया है कि वह इस फीचर को फिलहाल पोलैंड और आयरलैंड में टेस्ट कर रहा है. कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही इसका एक्सेस मिला है. आने वाले समय में टेस्टिंग बढ़ेगी और यह फीचर शायद अगले साल सभी यूजर्स को मिल सकता है.
मैसेज होंगे पॉलिसी के हिसाब से चेक
यूट्यूब पर भेजे गए मैसेज गाइडलाइन के आधार पर स्कैन हो सकते हैं. अगर कोई मैसेज पॉलिसी तोड़ेगा, तो यूट्यूब उसे ब्लॉक कर सकता है.
Ask फीचर भी टेस्ट हो रहा है
यूट्यूब एक और फीचर Ask भी टेस्ट कर रहा है. इससे आप वीडियो से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे, उसकी समरी जान पाएंगे और कंटेंट पर आधारित क्विज भी खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-