Google Translate बना स्मार्ट टीचर, अब चलते-फिरते AI की मदद से सीखें मनपसंद भाषा
Google Translate बना स्मार्ट टीचर, अब चलते-फिरते AI की मदद से सीखें मनपसंद भाषा
अगर आपको नई भाषाएं सीखने का शौक है तो गूगल आपके लिए खास फीचर लेकर आया है। अब Google Translate ऐप सिर्फ ट्रांसलेट ही नहीं करेगा बल्कि AI की मदद से आपको नई भाषाएं भी सिखाएगा। इस फीचर से आप कई भाषाओं पर पकड़ बना पाएंगे और यह ऐप अब डुओलिंगो जैसी लैंग्वेज लर्निंग ऐप्स को सीधी टक्कर देगा।
AI का कमाल
Google Translate अब पूरी तरह AI पर आधारित होगा। इसमें यूजर अपनी स्किल लेवल के हिसाब से बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस लेवल चुन सकेंगे। भाषा सीखने का कारण भी ऐप पूछेगी और उसी हिसाब से नया कोर्स तैयार करेगी। यानी अगर आपको किसी भाषा की थोड़ी जानकारी पहले से है, तो आपको शुरुआत से सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कब मिलेगा फीचर?
गूगल ने एंड्रॉयड और iOS पर बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। शुरुआत में इंग्लिश बोलने वाले यूजर्स स्पैनिश और फ्रेंच सीख सकेंगे, जबकि स्पैनिश, फ्रेंच और पुर्तगाली बोलने वाले इंग्लिश सीख पाएंगे।
70+ भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन
इसके अलावा ऐप में लाइव ट्रांसलेशन नाम का फीचर भी आया है। यह अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोगों को आपस में बात करने में मदद करेगा। अभी यह अरबी, हिंदी, तमिल, कोरियाई, फ्रेंच, स्पैनिश समेत 70 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है।