अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘Trump is dead’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘Trump is dead’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी राजनीतिक गतिविधियां नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें हैं। 79 वर्षीय ट्रंप के बारे में X (पहले ट्विटर) पर शनिवार को ‘Trump is dead’ हैशटैग के साथ 1 लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए, जिसने लोगों के बीच उनकी सेहत और हालात को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए।
पिछले कुछ समय से ट्रंप की सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी और उनके हाथ पर दिखते एक चोट के निशान को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं। इन्हीं अटकलों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड को और हवा दी।
इन अफवाहों को और बल तब मिला जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने 27 अगस्त को USA Today को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह किसी “भयावह त्रासदी” की स्थिति में जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पूरी तरह से स्वस्थ, ऊर्जावान और “अविश्वसनीय रूप से फिट” हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट है कि ट्रंप की मौत की खबरें सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाहें हैं। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि राजनीतिक हस्तियों की सेहत को लेकर फैलने वाली अटकलें कितनी तेजी से ट्रेंड बन सकती हैं और सार्वजनिक विमर्श को प्रभावित कर सकती हैं।