पासवर्ड बताए बिना ऐसे करें वाई-फाई शेयर, एंड्रॉयड-आईफोन दोनों में आसान तरीका
पासवर्ड बताए बिना ऐसे करें वाई-फाई शेयर, एंड्रॉयड-आईफोन दोनों में आसान तरीका
कई बार आपका फोन किसी वाई-फाई से जुड़ा होता है, लेकिन पासवर्ड आपको पता नहीं होता। ऐसे में जब कोई आपसे पासवर्ड पूछ ले, तो स्थिति असहज हो सकती है। इसी परेशानी से बचाने के लिए फोन में कुछ आसान फीचर मौजूदहैं, जिनकी मदद से आप बिना पासवर्ड बताए वाई-फाई शेयर कर सकते हैं।
फोन में मौजूद वाई-फाई शेयरिंग फीचर
कई एंड्रॉयड फोन में बिल्ट-इन वाई-फाई शेयरिंग विकल्प होता है। कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क पर टैप करें और शेयर ऑप्शन चुनें। इसके बाद एक QR कोड बन जाएगा, जिसे स्कैन करके कोई भी आपके नेटवर्क से जुड़ सकता है।
आईफोन पर भी आसान तरीका
अगर दोनों यूजर्स आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पासवर्ड शेयर करना बेहद आसान है। दोनों फोन पास-पास रखें, ब्लूटूथ ऑन करें और वाई-फाई सेटिंग खोलें। जैसे ही दूसरा डिवाइस कनेक्ट करने की कोशिश करेगा, आपके फोन पर पासवर्ड शेयर करने का पॉप-अप आएगा। शेयर पर टैप करते ही दूसरा फोन वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा।
QR कोड बनाकर रखें
अगर आपको बार-बार वाई-फाई पासवर्ड बताना पड़ता है, तो आप किसी वेबसाइट या ऐप की मदद से वाई-फाई का QR कोड बना सकते हैं। बस नेटवर्क नेम और पासवर्ड डालें और QR कोड तैयार हो जाएगा। जरूरत पड़ने पर कोई भी इसे स्कैन करके तुरंत वाई-फाई कनेक्ट कर सकता है।
हॉटस्पॉट भी है एक विकल्प
अगर आप अपना वाई-फाई पासवर्ड बिल्कुल शेयर नहीं करना चाहते, तो हॉटस्पॉट ऑन करके भी काम चल सकता है। इसके लिए एक आसान पासवर्ड सेट करें और जरूरत खत्म होने पर इसे बंद कर दें। इससे आपका वाई-फाई पूरी तरह सुरक्षित और प्राइवेट रहेगा।
ये भी पढ़ें-