पाकिस्तान की हरकत से भड़का तालिबान, बोला…सीमा पर शांति संभव नहीं
पाकिस्तान की हरकत से भड़का तालिबान, बोला…सीमा पर शांति संभव नहीं
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के बीच तालिबान ने कड़ा बयान जारी किया है। तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसकी "उकसाने वाली हरकतों" के कारण सीमा क्षेत्र में शांति कायम नहीं हो पा रही है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के प्रतिनिधि इस्तांबुल में शांति वार्ता के लिए मिले थे।
तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार किए जा रहे सीमा उल्लंघन और गोलाबारी से अफगान नागरिकों में गुस्सा बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो अफगान बल जवाबी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं, पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि वह केवल आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है। हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और सीमा पर हालात बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। इस्तांबुल में हुई वार्ता से भी अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।
यह भी पढ़ें:
तालिबान के लड़ाके अब अफसर बनने की राह पर क्या बदल रही अफगानिस्तान की तस्वीर