Tata Sierra के 24 वेरिएंट लॉन्च, जानें सभी मॉडल्स की कीमत

Updated on 2025-12-08T13:38:54+05:30

Tata Sierra के 24 वेरिएंट लॉन्च, जानें सभी मॉडल्स की कीमत

Tata Sierra के 24 वेरिएंट लॉन्च, जानें सभी मॉडल्स की कीमत

Tata Sierra Launch 24 Variants: टाटा सिएरा अब अपने सभी 24 वेरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध है. कंपनी ने 25 नवंबर 2025 को लॉन्च के समय सिर्फ बेस मॉडल की कीमत बताई थी, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने सभी मॉडल्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है. नई टाटा सिएरा की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 18.49 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा सिएरा: सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमतें (एक्स-शोरूम)

टाटा ने सिएरा को स्मार्ट प्लस, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस जैसे कई मॉडल्स में पेश किया है.

स्मार्ट प्लस वेरिएंट:

1.5-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स वाले बेस मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये है.

वहीं 1.5-लीटर Kryojet डीजल इंजन वाले बेस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये रखी गई है.

प्योर मॉडल:

इन वेरिएंट्स की कीमतें 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.99 लाख रुपये तक हैं.

प्योर प्लस मॉडल:

इनकी कीमत 14.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के बीच है.

एडवेंचर मॉडल:

तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध, जिनकी कीमत 15.29 लाख रुपये से 16.79 लाख रुपये तक है.

एडवेंचर प्लस मॉडल:

चार वेरिएंट्स में आए हैं और इनकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.49 लाख रुपये तक जाती है.

अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस मॉडल:

इन टॉप वेरिएंट्स के सात मॉडल बाजार में उतारे गए हैं, लेकिन टाटा ने इनकी कीमतें अभी घोषित नहीं की हैं.

नई सिएरा 5-सीटर SUV सेगमेंट में कंपनी की बड़ी पेशकश मानी जा रही है और अब सभी वेरिएंट्स उपलब्ध होने से खरीदारों के लिए विकल्प भी बढ़ गए हैं.