Test Captain of India 2025: गिल, बुमराह या कोई और? रोहित के बाद कप्तान किसे बनाना चाहिए, दिग्गज खिलाड़ियों ने बताया.
Test Captain of India 2025: गिल, बुमराह या कोई और? रोहित के बाद कप्तान किसे बनाना चाहिए, दिग्गज खिलाड़ियों ने बताया.
रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। वह न सिर्फ खेल रहे थे, बल्कि टीम के कप्तान भी थे। माना जा रहा था कि IPL 2025 के बाद वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खेलेंगे, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह वनडे खेलना जारी रखेंगे। इससे पहले वह टी20 से भी संन्यास ले चुके हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इस रेस में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम सबसे आगे है। बुमराह और राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स में विराट कोहली का नाम भी है, लेकिन उनके दोबारा कप्तान बनने की संभावना कम है।
हरभजन सिंह ने बुमराह को कप्तान बनाने की बात कही, जबकि आकाश चोपड़ा ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाया। संजय बांगर ने भी बुमराह को ही बेहतर विकल्प बताया।