रूस से तेल खरीद पर ट्रंप की चेतावनी, भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लागू
रूस से तेल खरीद पर ट्रंप की चेतावनी, भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लागू
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि रूस से तेल खरीदने पर भारत को अमेरिका के साथ व्यापार में भारी टैरिफ चुकाना पड़ेगा। ट्रंप ने सोमवार को Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा,
“भारत न केवल रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल को खुले बाजार में बेचकर मुनाफा भी कमा रहा है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रूस की जंग में यूक्रेन के लोग मर रहे हैं। इसलिए मैं भारत पर भारी टैरिफ बढ़ाने जा रहा हूं।”
ट्रंप प्रशासन पहले ही 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लागू कर चुका है। इसके साथ ही कई अन्य आर्थिक दंडात्मक उपाय भी लागू किए गए हैं। उनका तर्क है कि भारत का रुख न सिर्फ रूस को आर्थिक मदद दे रहा है बल्कि लंबे समय से मौजूद व्यापारिक अवरोध भी अमेरिका के लिए नुकसानदेह हैं।
इस धमकी से ठीक दो दिन पहले ट्रंप ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से भारत की तारीफ की थी कि कुछ रिफाइनरियों ने रूसी तेल की खरीद बंद कर दी है। लेकिन कुछ घंटों बाद ही भारतीय सरकारी सूत्रों ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया।
सरकार के अनुसार,
“भारत की ऊर्जा खरीद पूरी तरह बाज़ार की स्थिति और राष्ट्रीय हितों से संचालित होती है। फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं है कि किसी भी भारतीय तेल कंपनी ने रूसी तेल खरीदना बंद किया हो।”
विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए रूस के साथ भारत के संबंधों को "स्थिर और समय की कसौटी पर खरे उतरे" बताते हुए कहा कि
“भारत और रूस की साझेदारी समय-परखी और मजबूत है, और यह आगे भी जारी रहेगी।”
इस घटनाक्रम ने अमेरिका और भारत के व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों में एक नई तनातनी पैदा कर दी है, खासकर ऐसे समय में जब रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक राजनीति लगातार अस्थिर बनी हुई है।