Typhoon Kalmaegi: तूफान कालमेगी से तबाही फिलिपींस में आपातकाल घोषित

Updated on 2025-11-06T13:22:16+05:30

Typhoon Kalmaegi: तूफान कालमेगी से तबाही फिलिपींस में आपातकाल घोषित

Typhoon Kalmaegi: तूफान कालमेगी से तबाही फिलिपींस में आपातकाल घोषित

फिलीपींस में तूफान ‘कालमेगी’ ने भारी तबाही मचाई है. देश के मध्य हिस्सों में अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने गुरुवार (6 नवंबर 2025) को आपातकाल घोषित कर दिया. यह इस साल की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बताई जा रही है. ज़्यादातर लोगों की मौत अचानक आई बाढ़ में डूबने से हुई, जबकि 127 लोग अभी लापता हैं. सबसे ज़्यादा नुकसान मध्य प्रांत सेबू में हुआ है.

यह तूफान बुधवार (5 नवंबर) को द्वीपसमूह से गुजरने के बाद दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया. कालमेगी से करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 5.6 लाख से ज़्यादा ग्रामीणों को अपने घर छोड़ने पड़े. इनमें से 4.5 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. राष्ट्रपति ने आपात बैठक में हालात की समीक्षा के बाद राहत कार्य तेज़ करने और ज़रूरी संसाधन जारी करने का आदेश दिया.

सेबू में स्थिति सबसे गंभीर बताई जा रही है. कई गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं, बिजली और संचार व्यवस्था ठप है. सैकड़ों लोग अब भी छतों पर फंसे हैं और बचाव टीमों का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, कालमेगी की रफ्तार 200 किमी/घंटा तक थी, जिससे समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. तूफान गुजरने के बाद भी तेज हवाएं और बारिश जारी हैं, जिससे राहत कार्य में दिक्कतें हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

Afghanistan Earthquake भूकंप से मची तबाही 7 की मौत 150 लोग घायल