सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कब है…. क्या है इसका महत्व और कैसे करें पूजा
सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कब है…. क्या है इसका महत्व और कैसे करें पूजा
मार्गशीर्ष माह में मनाया जाने वाला सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत हर साल विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। यह व्रत पति की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि के लिए रखा जाता है। इस साल यह व्रत 10 दिसंबर 2025, बुधवार को रखा जाएगा। महिलाएं इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था। इसलिए इस दिन को पति-पत्नी के प्रेम, निष्ठा और अटूट संबंध का प्रतीक माना जाता है। व्रत करने वाली महिलाएं सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करती हैं, घर को सजाती हैं और भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा को फूलों, दीपक और सुहाग सामग्री से पूजती हैं।
शाम के समय कथा सुनने और तीज माता का भोग लगाने की परंपरा भी होती है। व्रतधारी महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखती हैं और रात में भगवान शिव-पार्वती की आरती के बाद ही जल ग्रहण करती हैं। माना जाता है कि सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और स्थिरता आती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: