पाकिस्तान में स्प्लिट्सविला जैसे शो की तैयारी से क्यों मचा बवाल
Updated on 2025-09-19T17:34:58+05:30
पाकिस्तान में स्प्लिट्सविला जैसे शो की तैयारी से क्यों मचा बवाल
पाकिस्तान में एक रियलिटी शो की चर्चा जोरों पर है, जिसे भारत के मशहूर शो स्प्लिट्सविला की तर्ज पर बनाया जा रहा है। खबर है कि इसमें मॉडल्स बिकिनी में नजर आएंगी और खुलेआम रोमांस भी दिखाया जाएगा।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर इस शो लाज़वाल इश्क से जुड़ी हुई हैं। शो के कॉन्सेप्ट और प्रोमो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक बड़ा तबका इसे पाकिस्तान की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बता रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स इसे आधुनिक सोच की तरफ एक कदम मानकर सपोर्ट भी कर रहे हैं।
पाकिस्तान जैसे पारंपरिक समाज में इस तरह का शो पहली बार बनने जा रहा है, इसलिए इसके प्रसारण से पहले ही बवाल मच गया है। अब देखना यह होगा कि दर्शक इसे स्वीकार करते हैं या फिर यह शो सिर्फ विवादों में घिरकर रह जाएगा।