क्या यूट्यूब की बादशाहत खत्म होगी? इंस्टाग्राम की धाकड़ तैयारी
क्या यूट्यूब की बादशाहत खत्म होगी? इंस्टाग्राम की धाकड़ तैयारी
क्या यूट्यूब की बादशाहत को अब चुनौती मिलने वाली है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इंस्टाग्राम अब लॉन्ग-फॉर्म वीडियो पर भी काम करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपना खास टीवी ऐप लॉन्च किया है। अभी तक यूट्यूब के मुकाबले इंस्टाग्राम पर लंबे वीडियो की कमी रही है, लेकिन आने वाले समय में यह बदल सकता है। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोस्सेरी ने संकेत दिए हैं कि प्लेटफॉर्म भविष्य में लंबे वीडियो कंटेंट पर भी फोकस कर सकता है।
मोस्सेरी ने दिए बदलाव के संकेत
एडम मोस्सेरी ने कहा कि फिलहाल इंस्टाग्राम पर लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट ज्यादा नहीं चलता और यूजर्स को छोटे व अलग-अलग तरह के कंटेंट पसंद आते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में स्थिति बदल सकती है। अगर प्रीमियम कंटेंट लाया जाता है, तो लंबे वीडियो को भी जगह मिल सकती है। उन्होंने साफ किया कि इंस्टाग्राम जानबूझकर लॉन्ग वीडियो मार्केट में नहीं जाना चाहता, लेकिन इसके लिए प्रीमियम मॉडल की जरूरत पड़ सकती है। फिलहाल इंस्टाग्राम की कमाई विज्ञापनों से होती है और यूट्यूब प्रीमियम जैसी कोई मेंबरशिप सेवा मौजूद नहीं है।
पहले भी कर चुका है कोशिश
लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की यह पहली कोशिश नहीं होगी। साल 2018 में इंस्टाग्राम ने IGTV लॉन्च किया था, लेकिन यह ज्यादा सफल नहीं रहा और 2022 में इसे बंद कर दिया गया। वहीं, रील्स फीचर काफी हिट हुआ और इंस्टाग्राम का मुख्य प्रोडक्ट बन गया।
टीवी ऐप की हो रही टेस्टिंग
इंस्टाग्राम ने अमेरिका में अमेजन फायर टीवी डिवाइस के लिए एक नया टीवी ऐप पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है। इस ऐप में म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाइलाइट्स, ट्रैवल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स जैसे अलग-अलग चैनलों में रील्स दिखाई जाएंगी। यूजर एक साथ पांच अकाउंट तक लॉग-इन कर सकते हैं और टीवी ऐप के लिए अलग अकाउंट बनाने का विकल्प भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें-