अलास्का में ‘युद्ध अभ्यास 2025’ शुरू, भारत-अमेरिका सेनाएं आमने-सामने

Updated on 2025-09-04T13:13:56+05:30

अलास्का में ‘युद्ध अभ्यास 2025’ शुरू, भारत-अमेरिका सेनाएं आमने-सामने

अलास्का में ‘युद्ध अभ्यास 2025’ शुरू, भारत-अमेरिका सेनाएं आमने-सामने

फोर्ट वेनराइट, अलास्का में ‘युद्ध अभ्यास 2025’ का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। इस सैन्य अभ्यास में भारत और अमेरिका की सेनाएं शामिल हो रही हैं।

अगले दो हफ्तों तक दोनों देशों की सेनाएं फील्ड और कमांड पोस्ट एक्सरसाइज करेंगी। इसमें करीब 450-450 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स (SMEs) भी मिलकर ट्रेनिंग देंगे।

इस अभ्यास का मकसद दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत बनाना है। दोनों सेनाओं के बीच यह तालमेल भविष्य की रणनीतियों और आपसी सहयोग को नई दिशा देगा।