तलाक के बाद डिप्रेशन में डूबे युजवेंद्र चहल, बोले- ‘खुद को खत्म करने का मन हुआ था’

Updated on 2025-08-02T16:24:30+05:30

तलाक के बाद डिप्रेशन में डूबे युजवेंद्र चहल, बोले- ‘खुद को खत्म करने का मन हुआ था’

तलाक के बाद डिप्रेशन में डूबे युजवेंद्र चहल, बोले- ‘खुद को खत्म करने का मन हुआ था’

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक इंटरव्यू में बताया कि वह गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद लोगों ने उन्हें 'cheater' कहा, जबकि उन्होंने कभी बेवफाई नहीं की।

चहल और धनश्री वर्मा का तलाक मार्च 2025 में फाइनल हुआ था। चहल ने बताया कि उस समय वह इतने टूट चुके थे कि आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। बाहर से वह मुस्कुराते रहे, लेकिन अंदर से वह बुरी तरह बिखर चुके थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी महिला का अनादर नहीं किया और उन्हें अपने माता-पिता ने महिलाओं की इज्जत करना सिखाया है।

इस मुश्किल समय में उन्होंने अपनी दोस्त RJ महविश का नाम लिया, जिनका सहारा उन्हें दोबारा खड़ा होने में मददगार साबित हुआ। चहल अब धीरे-धीरे इस दौर से बाहर निकल रहे हैं और भविष्य में फिर से खुश रहने की उम्मीद रखते हैं।

यह बयान सिर्फ एक खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को नहीं दर्शाता, बल्कि उस सामाजिक दबाव को भी उजागर करता है जहाँ बिना सच जाने किसी को जज कर दिया जाता है।