Header Image

दैनिक अंक ज्योतिष: 05 September 2025 By Umika Sharma (Numero-Vastu Expert/Energy Healer)

दैनिक अंक ज्योतिष: 05 September 2025 By Umika Sharma (Numero-Vastu Expert/Energy Healer)

Last Updated Sep - 05 - 2025, 10:16 AM | Source : Fela News

आइए जानते हैं, न्यूमेरो वास्तु एक्सपर्ट आचार्या उमिका शर्मा जी से आपका आज का अंक ज्योतिष फल |
दैनिक अंक ज्योतिष: 05 September 2025
दैनिक अंक ज्योतिष: 05 September 2025

मूलांक-1-आज इस मूलांक के जातकों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा |आज बिना डरे ऑफिस या कार्य क्षेत्र में आने वाले चैलेंज का पूरे विश्वास के साथ सामना करें, सफलता आपका इन्तेज़ार कर रही है |आज आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे, अधिकारी वर्ग को आपके काम की खूबियां देखेंगी |रिश्तों के मामले में भी आज दिन अच्छा रहेगा |

मूलांक-2-आज आपका दिन आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा |धन लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं |परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा |दिन काम की अधिकता के होते हुए भी मौज मस्ती से भरपूर रहेगा |आज रिश्तों के मामले में भी अच्छा रहेगा |किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो शुरू कर सकते हैं |

मूलांक-3-आज दिन की शुरुआत अपने इष्ट के ध्यान से करें |आर्थिक विकास होगा|मानसिक रूप से भी मजबूती आएगी |आपके द्वारा चुना गया मार्ग आपको आपके लक्ष्य तक अवश्य पहुंचाएगा |निवेश के लिए दिन अच्छा है |स्वास्थ्य का ध्यान रखें |अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें, आपकी सफलता निश्चित है |

मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।सारे काम समय पर पूरे होंगे |धन लाभ के योग है, साथ ही ख़र्चे भी आज हो सकते हैं |व्यर्थ के खर्चों से बचें |कार्य स्थल पर अपने काम से काम रखें |बेवजह किसी से बहस न करें |

मूलांक-5-आज दिन की शुरुआत मेडिटेशन से करें।आज कारोबार में लाभ होगा |घर में खुशी का माहौल रहेगा |परिवार के किसी सदस्य का रिश्ता आज पक्का हो सकता है |घर या वाहन का सुख भी आज दिखाई दे रहा है कुछ जातकों के भाग्य में |निवेश के अवसर भी आज आपको मिलेंगे, भविष्य के बारे में सोच के निवेश करें |

मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।

मूलांक-7-आज दिन की शुरुआत योग और एक्सरसाइज से करें।स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें |बाहर का खाना खाने से बचें |धन लाभ के योग बनेंगे |आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा |कार्य स्थल पर लोगों से मान सम्मान मिलेगा |लोगों पर सोच विचार कर भरोसा करें |इष्ट का ध्यान आपको हर परेशानी से बचाएगा |

मूलांक-8-आज एक और जहां धन लाभ के योग है वही आज खर्चे भी बढ़ सकते है।बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाए।आज किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है।किसी को धोखा देने के विषय में न सोचे ,अन्यथा आपको इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

मूलांक-9-आज का दिन खुशनुमा बीतेगा।आज आपको धन का लाभ हो सकता है।आज कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती हैं।सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगे ।आज प्रमोशन के भी योग बन रहे है।आज दोपहर बाद प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं,जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।

Share :

Trending this week

दैनिक अंक ज्योतिष:06 September 2025

Sep - 06 - 2025

मूलांक-1- आज मूलांक 1 वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा |इस मूला... Read More

दैनिक अंक ज्योतिष: 05 September 2025

Sep - 05 - 2025

मूलांक-1-आज इस मूलांक के जातकों के लिए दिन खुशनुमा ... Read More

जीएसटी 2.0 का असर शेयर बाजार पर

Sep - 04 - 2025

 

Share Market News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीएसटी सु... Read More