Header Image

दैनिक अंक ज्योतिष: 26 जून 2025 – जानिए आपका लकी नंबर और दिनभर का भविष्य

दैनिक अंक ज्योतिष: 26 जून 2025 – जानिए आपका लकी नंबर और दिनभर का भविष्य

Last Updated Jun - 26 - 2025, 11:40 AM | Source : Fela News

26 जून 2025 का अंक ज्योतिष आपको बताएगा आज का शुभ अंक, किस्मत का संदेश और किन कामों में मिलेगी सफलता। जानिए आपके लिए क्या है खास आज। By Umika Sharma (Numero-Va
जानिए आपका लकी नंबर और दिनभर का भविष्य
जानिए आपका लकी नंबर और दिनभर का भविष्य

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको होगा लाभ और किसे बरतनी पड़ेगी सावधानी? आइए जानते हैं न्यूमेरो-वास्तु आचार्या उमिका शर्मा के साथ।

मूलांक-1- आर्थिक रूप से आज का दिन अच्छा होने वाला है।आज आप अपने काम पर ध्यान दें।लोगों की बातों में न आएं।तनाव कम ले। एक्सरसाइज और मेडिटेशन से दिन की शुरूआत करें।

मूलांक-2-आज आपके जीवन में नए काम की और नए निवेश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।थोड़ा बहुत परेशानी किसी काम की शुरुआत में आ भी सकती है ।आप घबराएं नहीं और अपने काम में आगे बढ़े। सफलता आपके साथ चलती हुई नजर आ रही है।शाम तक ऑफिस के सारे काम पूरे हो जाएंगे।

मूलांक-3-आज आप अपना कुछ समय प्रकृति के साथ बिताए। आध्यात्मिक स्थानों की यात्रा भी आज आपके अंकों की दशा बता रही है।मेंटल हेल्थ का ध्यान रखे ।बेवजह का तनाव न लें।आज थोड़ा समय अपने जीवनसाथी के साथ बिताए।

मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।

मूलांक-5-आज आपका दिन उथल पुत्थल वाला हो सकता है।माता या माता जैसे किसी की सेहत आज थोड़ी नरम हो सकती है।मन थोड़ा अशांत रहेगा। मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।आज कारोबार में वृद्धि होगी।धन लाभ होने के योग भी बन रहे है।लेकिन आज कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।

मूलांक-7-आज मन खुश रहेगा।धन लाभ के योग बन रहे है।सारे काम अपने आप बनते नजर आएंगे।ऑफिस में काम का बोझ बढ़ा हुआ होने के।कारण कभी कभी तनाव हो रहा है।पर आप मेडिटेशन और योग से अपने दिन को अच्छा बना सकते है।आज किसी पर बेवजह क्रोध न करें ।आय में वृद्धि होगी।

मूलांक-8-आज एक और जहां धन लाभ के योग है वही आज खर्चे भी बढ़ सकते है।बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाए।आज किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है।किसी को धोखा देने के विषय में न सोचे ,अन्यथा आपको इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

मूलांक-9-आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल होगा रहेगा।नौकरी के योग बन रहे है।आज आय में वृद्धि होगी।साथ ही आज काम का बोझ भी बड़ा हुआ है।खर्चों पर कंट्रोल रखे।

Share :

Trending this week

केतु की उल्टी चाल से कौन सी राशियां फंसेगी

Dec - 13 - 2025

2026 में राहु और केतु का गोचर कई लोगों के लिए ... Read More

घर में धन-समृद्धि रहेगी बनी हुई क्या ये वास्‍तु उपाय आज़माएं

Dec - 08 - 2025

घर में अगर पैसा टिकता नहीं, या आर्थिक कष्ट बार-बार ... Read More