Header Image

दैनिक अंक ज्योतिष: 12 जुलाई 2025 का भाग्यफल

दैनिक अंक ज्योतिष: 12 जुलाई 2025 का भाग्यफल

Last Updated Jul - 12 - 2025, 01:26 PM | Source : Fela News

जानिए 12 जुलाई 2025 को आपके मूलांक के अनुसार कैसा रहेगा दिन। कार्य, धन, संबंध और स्वास्थ्य पर अंक ज्योतिष का सटीक विश्लेषण। पढ़ें और योजना बनाएं। By Umika Shar
12 जुलाई 2025 का भाग्यफल
12 जुलाई 2025 का भाग्यफल

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आइए जानते हैं अंक ज्योतिषाचार्य उमिका शर्मा के साथ।

मूलांक-1-आज का दिन पॉजिटिविटी से भरपूर रहेगा।करियर में आज आपको सरप्राइज़ मिल सकते है।आज का दिन बहुत अच्छा बीतेगा।धन का लाभ होगा।सेहत के मामले में थोड़ा सावधान रहना होगा।दिन की शुरुआत योग और एक्सरसाइज से करे तो सब अच्छा होगा।

मूलांक-2-आज आपका दिन प्रोडक्टिविटी से भरा हुआ है।जो भी काम करेंगे सब समय पर पूरे हो जाएंगे।आर्थिक रूप से आज का दिन अच्छा है।आज किया गया निवेश भविष्य में लाभकारी होगा।बस सोच समझकर सही जगह निवेश करें।

मूलांक-3-आज का दिन मूलांक 3 वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा।सारा दिन खुशियों से भर होगा।बस धन खर्च को लेके सतर्क रहे।किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें।धन लाभी हो सकता है पर साथ ही अगर सावधानी न बरती तो आज धन हानि का भी योग है।उधार देने से बचे ।

मूलांक -4- आज अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।

मूलांक-5-आज का दिन अच्छा बीतेगा।धन लाभ के योग बन रहे है।इस अंक के जातक आज अपने मन की बात किसी से कर सकते हैं।आज थोड़ा खर्च पर भी कंट्रोल करने की जरूरत है।किसी को इंप्रेस करने के चक्कर में अनावश्यक खर्चे न करें।कोई नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है।

मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।

मूलांक-7-आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा।शाम आप अपने साथी के साथ बीता सकते है।आज आपका दिन काफी प्रोडक्टिव रहेगा।सारे काम समय पर पूरे होंगे।कोशिश करे कि प्रोफेसनल और पर्सनल लाइफ में सही बैलेंस बना रहे ।काम के ओवरलोड या टेंशन की वजह से पर्सनल लाइफ को खराब न करे।

मूलांक-8-आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा।धन लाभ के योग हैं। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा जाएगा।खर्चे थोड़ा बढ़ सकते है ,उन पर लगाम रखे।दिन खुशनुमा बीतेगा।

मूलांक-9-आज आपका दिन अच्छा है। रिश्तों के मामले में आज आप खुश रहेंगे।आज नौकरी में भी आपको नई जिम्मेदारी मिलेगी।निवेश के लिए आज दिन अच्छा है। ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहे।बेवजह किसी से बहस न करें।

Share :

Trending this week

सावन की पहली एकादशी है शुभ

Jul - 19 - 2025

सावन की पहली एकादशी का व्रत इस साल 21 जुलाई 2025 को रखा जाएगा... Read More

दैनिक अंक ज्योतिष

Jul - 15 - 2025

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको ... Read More

12 जुलाई 2025 का भाग्यफल

Jul - 12 - 2025

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आइए जानते... Read More