Header Image

दैनिक अंक ज्योतिष: 27 जून 2025 के लिए शुभ-अशुभ संख्याओं का रहस्य

दैनिक अंक ज्योतिष: 27 जून 2025 के लिए शुभ-अशुभ संख्याओं का रहस्य

Last Updated Jun - 27 - 2025, 11:36 AM | Source : Fela News

जानें 27 जून 2025 के लिए आपकी लकी संख्या, दिन का अंक प्रभाव, और क्या कहता है आपका मूलांक आज के भाग्य और निर्णयों के बारे में। By Umika Sharma (Numero-Vastu Ex
27 जून 2025 के लिए शुभ-अशुभ संख्याओं का रहस्य
27 जून 2025 के लिए शुभ-अशुभ संख्याओं का रहस्य

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको होगा लाभ और किसे बरतनी पड़ेगी सावधानी? आइए जानते हैं न्यूमेरो-वास्तु आचार्या उमिका शर्मा के साथ।

मूलांक-1- आज आपका दिन मिला जुला रहेगा।आर्थिक रूप से दिन अच्छा है।आज आप अपने काम पर ध्यान दें।लोगों की बातों में न आएं।तनाव कम ले। एक्सरसाइज और मेडिटेशन से दिन की शुरूआत करें।

मूलांक-2-आज आपके जीवन में नए काम की और नए निवेश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।थोड़ा बहुत परेशानी किसी काम की शुरुआत में आ भी सकती है ।आप घबराएं नहीं और अपने काम में आगे बढ़े। सफलता आपके साथ चलती हुई नजर आ रही है।शाम तक ऑफिस के सारे काम पूरे हो जाएंगे।

मूलांक-3-आज आपका दिन शुभ रहेगा।ध्यान और मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।आज धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।निवेश के नए अवसर मिलेंगे।सोच समझकर निवेश करें ताकि भविष्य के लिए आपको लाभ मिले।

मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।

मूलांक-5-आज मन थोड़ा अशांत रहेगा। मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें।आज कारोबार में वृद्धि होगी।धन लाभ होने के योग भी बन रहे है।लेकिन आज कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।

मूलांक-7-आज मन खुश रहेगा।धन लाभ के योग बन रहे है।सारे काम अपने आप बनते नजर आएंगे।ऑफिस में काम का बोझ बढ़ा हुआ होने के।कारण कभी कभी तनाव हो रहा है।पर आप मेडिटेशन और योग से अपने दिन को अच्छा बना सकते है।आज किसी पर बेवजह क्रोध न करें ।आय में वृद्धि होगी।

मूलांक-8-आज एक और जहां धन लाभ के योग है वही आज खर्चे भी बढ़ सकते है।बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाए।आज किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है।किसी को धोखा देने के विषय में न सोचे ,अन्यथा आपको इसके परिणाम भुगतने पड सकते है।

मूलांक-9-आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल होगा रहेगा।नौकरी के योग बन रहे है।आज आय में वृद्धि होगी।साथ ही आज काम का बोझ भी बड़ा हुआ है।खर्चों पर कंट्रोल रखे।धन लाभ का भी आज योग है। विद्यार्थी वर्ग को आज किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

Share :

Trending this week

दैनिक अंक ज्योतिष

Jul - 03 - 2025

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको होगा लाभ औ... Read More

दैनिक अंक ज्योतिष

Jul - 02 - 2025

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको होगा लाभ औ... Read More

दैनिक अंक ज्योतिष

Jun - 28 - 2025

क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आज किसको ... Read More