Last Updated Sep - 04 - 2025, 11:40 AM | Source : Fela News
Sensex Nifty Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज जीएसटी सुधारों का असर साफ दिखा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों चढ़ गए
Share Market News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीएसटी सुधारों के ऐलान के बाद आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुरुवार को बाजार पॉजिटिव रुख के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 888 अंकों की बढ़त के साथ 81,456 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 265 अंक चढ़कर 24,980 पर पहुंच गया।
जीएसटी का नया ढांचा
जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। वहीं लग्जरी और हानिकारक सामानों (सिन गुड्स) पर 40% का स्पेशल टैक्स लगाया जाएगा। इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा क्योंकि रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी और टैक्स सिस्टम भी आसान हो जाएगा।
अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
यह रिफॉर्म उपभोग और आर्थिक गतिविधियों को तेज करेगा। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इसी बदलाव का ऐलान किया था और अब इसे दिवाली गिफ्ट कहा जा रहा है। इस फैसले में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल रहे।
शेयर बाजार पर असर
सुबह के कारोबार में कई बड़े शेयरों में जबरदस्त उछाल दिखा।
M&M 6.73% चढ़ा
बजाज फाइनेंस 4.70% ऊपर
बजाज फिनसर्व 3.07% ऊपर
आईटीसी 2.26% ऊपर
हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.13% ऊपर
वहीं, कुछ शेयरों में गिरावट भी आई –
इटरनल 0.75% टूटा
टाटा स्टील 0.36% नीचे
रिलायंस 0.31% गिरा
एचसीएल टेक 0.27% फिसला