Last Updated Apr - 10 - 2025, 10:57 AM | Source : Fela News
आज का दिन आपके लिए क्या खास लेकर आया है? अंक ज्योतिष के अनुसार जानिए कैसे रहेंगे आपके हालात, कैसा रहेगा मन और क्या करें जिससे दिन बने और भी बेहतर By Umika Sharm
आइए आज जानते हैं कैसा रहेगा आपका आज का दिन,आपका आज का अंक ज्योतिष फल।
मूलांक -1-आपके आस पास कई नए अवसर आपको देखने को मिलेंगे।दिन थोड़ा बिजी कर देने वाला होगा।आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
मूलांक-2-धन लाभ के योग हैं।कार्य स्थल पर काम की व्यस्तता बढ़ेगी। संपत्ति को लेके किसी मामले में अटके थे वो आज सुलझ जाएगा।
मूलांक-3-बेहतर स्वास्थ्य की आवश्यकता आपको योग की तरफ आकर्षित कर सकती है।पैसों से जुड़े मामले आपके पक्ष में होंगे।करियर में आपका मान प्रतिष्ठा बढ़ाने के योग हैं।
मूलांक -4-यात्रा के योग बन रहे हैं।समय सकारात्मक होगा।अपने शौकों को पूरा करेंगे।कुछ लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। सतर्क रहें। परिवार के लोगों के साथ समय बिताए।
मूलांक-5-मूलांक 5 वालों स्वास्थ्य को लेके सतर्क रहे। अज्ञात भय से मन अशांत रहेगा।अपने इष्ट का ध्यान करे।
मूलांक-6- कोई प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं तो सितारे आज आपके फेवर में है। धन लाभ होगा।कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।
मूलांक-7- सेहत में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।धन लाभ के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा है।आपको कई नए अवसर मिलेंगे धन कमाने के।
मूलांक-8- रुके हुए काम बनेंगे।नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।घर में मेहमानों का आगमन होगा।
मूलांक-9-मूलांक 9 वालों काम का दवाब पड़ेगा।मन अशांत होगा।बेवजह क्रोध करना आपके लिए सही नहीं रहेगा।धैर्य बना कर रखे ।आज धन से सम्बन्धित लाभ के योग बन रहे हैं।