Last Updated May - 24 - 2025, 10:40 AM | Source : Fela News
जानिए 24 मई 2025 को आपके मूलांक के अनुसार कैसे रहेंगे दिनभर के अवसर, निर्णय और चुनौतियां।By Umika Sharma (Numerologist / Energy Healer)
क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आइए जानते हैं अंक ज्योतिषाचार्य उमिका शर्मा के साथ।
मूलांक-1-आज आपके जीवन में आने वाले बदलाव को साहस और कमिटमेंट के साथ अपनाए।ये आपके भविष्य के लिए अच्छा है।अपने प्रोफेसनल लाइफ में आगे बढ़ने को तैयार रहे।आज आपको कई मौके मिलेंगे लाइफ में आगे बढ़ने के ,बस आपको अपनी नजर पैनी रखनी है।दिन बहुत अच्छा है।
मूलांक-2-आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।नौकरी या कारोबार का विस्तार होगा।आज काम की अधिकता रहेगी।तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे।दोस्तों और सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा।स्थान परिवर्तन की संभावना है।आज मन बड़ा शांत रहेगा।दिन खुशनुमा बीतेगा।
मूलांक-3-आज इस मूलांक के कुछ जातकों के मन में निराशा और असंतोष रहेगा किसी बात को लेके।आप अपने गुस्से पर कंट्रो रखे।बेवजह की बहस से बचें।कारोबार पेशा लोगों के लिए भी दिन थोड़ा परेशान करने वाला है।कारोबार में बाधा आ सकती है। आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं है।अति उत्साह से बचें।आज किसी पुराने काम के धन के लाभ का योग भी बन रहा है।
मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। परिवार में खुशनुमा माहोल बना रहेगा।खर्चे आज थोड़ा बढ़ सकते है ,किंतु आज कारोबार से जुड़े यात्रा आपको लाभ देगी।
मूलांक-5-आज का दिन मिलेजुलें परिणाम लेकर आयेगा।आज थोड़ा खर्च पर भी कंट्रोल करने की जरूरत है।किसी को इंप्रेस करने के चक्कर में अनावश्यक खर्चे न करें।कोई नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। आत्मविश्वास में कमी के कारण थोड़ा काम पूरे होने में समय लग सकता है।
मूलांक-6-आज मन बड़ा शांत रहेगा।आज का दिन थोड़ा आलस में बीतेगा।आपको चाहिए कि आप सुबह की शुरुआत योग और ध्यान से करे ।ताकि आलस से बचा जा सकें।आज स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी आवश्यकता है।आज दिन पहले के अपेक्षा थोड़ा परेशान करने वाला सा है।कारोबार में भी आज बेवजह के खर्चे बढ़ सकते है।आपको चाहिए कि आप आज अपने ईष्ट का ध्यान करके घर से निकले।और कोई भी काम करने से पहले ईष्ट से प्राथना करे ताकि काम पूरा हो सके।
मूलांक-7-आज आप आत्मविश्वास से लबरेज़ रहेंगे। परिवार में सुख और शांति बनाए रखें।खर्चे आपके बढ़ते जा रहे हैं,लेकिन साथ की आय के नए अवसर भी खुल रहे है।आपको चाहिए कि आप बस अनावश्यक खर्चों पर लगाम रखें।बाकी सही दिशा में की गई मेहनत रंग तो जरूर लाएगी ही।अपने ईष्ट पर विश्वास बनाए रखें।
मूलांक-8-आज आप अपने गुस्से पर कंट्रोल रखे।बेवजह किसी से न भिड़े वरना आपका की नुकसान हो सकता है।किसी राजनेता से भेंट हो सकती है।शैक्षिक कार्यों मे वृद्धि होगी।नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे है।परिवार से दूर रह कर काम करने के स्थिति दिखाई पड़ रही है।आपको अपने जीवन के बारे में अब सोचने की आवश्यकता है।
मूलांक-9-आज मन में आने वाले किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार से बचें।परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा।नौकरी या कारोबार में परिवर्तन हो सकता है।आज किसी से बेवजह विवाद न करें।गुस्से में किए गए कार्य अक्सर बाद में पछतावा देते है।अतः गुस्से में कोई निर्णय न ले।